Computer or laptop mai Kaun Achcha hai.
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आज हम बात करेंगे कंप्यूटर खरीदना ज्यादा बेहतर है या लैपटॉप
Computer or laptop mai Kaun Achcha hai.
| Computer or laptop mai Kaun Achcha hai |
जब भी बात कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने की आती है तो अक्सर हमारे दिमाग में एक कन्फ्यूजन चलती रहती है कि हमें क्या खरीदना चाहिए कंप्यूटर या लैपटॉप दोनों में से ज्यादा बेहतर कोनसा होगा अक्सर हमारे दिमाग में एक डर रहता है कि कहीं हम कोई गलत चीज ना खरीदले.
कहीं इसे खरीदने के बाद हमें पछताना ना पड़ जाए आखिर दोनों में से ज्यादा बेहतर कौन सा है चलिए जानते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप कुछ भी खरीदने से पहले इन दोनों के बीच मे जुड़े हुए कुछ डिफरेंस को जान लीजिए इसके बाद आप खुद ही जान जाएंगे कि आपको क्या खरीदना चाहिए.
कंप्यूटर या लैपटॉप कुछ भी खरीदने से पहले सबसे पहली बात आती है कि आपका बजट कितना है मान लीजिए कि आपका बजट ₹25000 हैं और इसके अंदर आप एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं जिसमें आप ठीक-ठाक वीडियो एडिटिंग कर पाए और साथ ही गेमिंग भी.
तो इस बजट में एक अच्छा लैपटॉप ले पाना थोड़ा मुश्किल है जिसमें आप वीडियो एडिटिंग और गेमिंग कर पाए अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आपको कंप्यूटर लेना चाहिए क्योंकि लैपटॉप के मुकाबले कंप्यूटर के पार्ट्स सस्ते होते हैं और कम बजट में आप अच्छा सा कंप्यूटर बिल्ड कर सकते हैं.
जिसकी परफॉर्मेंस भी आपको अच्छी देखने को मिलेगी और अगर आपका काम कुछ इस प्रकार का है कि आपको रोजाना बाहर आना जाना पड़ता है मीटिंग अटेंड करनी पड़ती है तो फिर आपको एक लैपटॉप लेना चाहिए ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन है.
आप आराम से लैपटॉप को अपने बैग में रख कर ले जा सकते हैं क्योंकि कंप्यूटर को तो उठा कर ले जाना पॉसिबल नहीं है इसलिए लैपटॉप एक बेहतर ऑप्शन है उन लोगों के लिए जिन्हें रोजाना ट्रैवल करते-करते वर्क करना पड़ता है.
Computer or laptop mai Kaun Achcha hai.
| Computer or laptop mai Kaun Achcha hai |
लेकिन अगर आपका काम बाहर जाने का नहीं है और आप घर से ही अपना सारा काम ऑपरेट कर लेते हैं तो इस कंडीशन में आपको कंप्यूटर ही लेना चाहिए यही आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है और कंप्यूटर की एक अच्छी बात यह भी है कि आप इस के पार्ट्स को अपग्रेड कर सकते हो.
जैसे कि आप आराम से घर पर ही कंप्यूटर के किसी भी पार्ट्स को चेंज कर सकते हैं आप इसकी स्टोरेज बढ़ा सकते हैं रैम बढ़ा सकते हैं अगर इसका प्रोसेस स्लो वर्क करने लगे तो आप इसका प्रोसेसर चेंज कर सकते हैं लेकिन लैपटॉप के साथ आप ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते अगर आपको इसके स्टोरेज या रैम को बढ़ाना है तो आपको एक एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी.
और लैपटॉप की कुछ चीजें फिक्स होती हैं जिन्हें आप बिल्कुल भी चेंज नहीं कर सकते, जबकि कंप्यूटर में आप अपने हिसाब से किसी भी पार्ट को अपग्रेड कर सकते हैं तो लैपटॉप के मुकाबले कंप्यूटर की ये बात मुझे काफी अच्छी लगती है और लैपटॉप के अंदर आपको एक फिक्स स्क्रीन साइज मिलता है.
जबकि कंप्यूटर में आप अपने हिसाब से कितनी भी बड़ी स्क्रीन का मॉनिटर लगा सकते हैं, जिसमें वीडियो एडिटिंग करने में भी काफी मजा आए और अगर बात परफॉर्मेंस की आती है तो कंप्यूटर ज्यादा बेहतर होते हैं लैपटॉप के मुकाबले अपनी परफॉर्मेंस में आपने देखा होगा कि जितने भी हेवी वर्क होते हैं, वह सभी कंप्यूटर में किए जाते हैं चाहे वह गेमिंग हो या वीडियो एडिटिंग.
तो दोस्तों यह थे कंप्यूटर और लैपटॉप के बीच में कुछ जरूरी बातें वैसे तो कंप्यूटर कुछ बातों में ज्यादा बेहतर है लेकिन यह सब डिपेंड करता है आपकी जरूरत के हिसाब से यह सब डिपेंड करता है आप का वर्क किस टाइप का है, उसके अकॉर्डिंग ही आपको कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदना चाहिए.
Mai aasha karta hu ki apko ye post pasand aai hogi.
Thank you everyone.
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know